झांसी -दो साथियों की मदद से पति की हत्या
  • 4 years ago
दो साथियों की मदद से पति की हत्या, झूठा मुकदमा लिखवाने वाली पत्नी गिरफ्तार झांसी, सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर नदीम अली की 2 दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, नदीम की पत्नी नसरीन ने 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस की जांच में सामने आया कि नसरीन ने ही अपने रिश्तेदारों की मदद से अपने पति को मौत के घाट उतारा है,  नसरीन का पति उसे धमकिया देता था,  परदेसी मोहल्ला भट्टा गांव में रहने वाला हिस्ट्रीशीटर नदीम संगीन अपराधी था, उसके खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज थे, नदीम शराब पीने का आदी था, आए दिन बच्चों की मारपीट करना, गांव वालों से पैसे छीनना, वाहन चालकों से पैसे छीनना, शराब के लिए पैसों की मांग करना, यह उसकी आदत थी जिसका विरोध करने पर लगातार नसरीन को भी मारने की धमकी देता था ऐसे बनी योजना एसएसपी डी प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए सलमान और चना ने नसरीन की सहमति से प्लान करके नदीम की हत्या गोली मारकर की है, पहले नदीम को शराब पिलाई गई और बाद में एक खेत में ले जाकर उसे गोली मार दी गई, जिसके बाद मोहसीन और शानू के खिलाफ नसरीन ने झूठा मुकदमा लिखवाया था, पुलिस ने जब जांच शुरू की तब सामने आया कि हत्या के एक मामले में जेल में सजा काट रहे आरोपियों और सलमान के बीच कुछ लेनदेन चल रहा था, जिसमें ₹10 लाख नगद और एक बोलेरो गाड़ी की बात नदीम को मालूम हो गई थी, नदीम इसमें से आधा हिस्सा मांग रहा था जिसके बाद उसकी हत्या का प्लान बनाया गया पुलिस में हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और कारतूस बरामद कर लिए हैं, गिरफ्तार करने वाली टीम में सदर थाना अध्यक्ष नरेंद्र प्रताप गौतम, एसआई पुरुषोत्तम तिवारी, विश्वनाथ सिंह, विजय कुमार, योगेंद्र शामिल रहे रिपोर्ट नाजमा आब्दी
Recommended