लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाईवे पर प्रधान को मारी गोलियां, अस्पताल में इलाज जारी 
  • 4 years ago
सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाईवे पर बदमाशों ने पूर्व प्रधान पर गोलियां दागी। घटना में पूर्व प्रधान को छर्रे लगने की बात पुलिस मान रही है। फिलहाल आसपास के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है। उधर मामले की छानबीन में जुट गई है।  जानकारी के अनुसार कुड़वार थाना क्षेत्र के रायतासी गांव निवासी राजेन्द्र प्रताप सिंह (60) पुत्र रामबरन सिंह शनिवार को किसी कार्य से घर से लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाईवे पर निकले थे। हाईवे मोड़ पर अभी वो पहुंचे ही थे के अज्ञात हमलावर वहां आ धमके। हमलावरों ने बगैर किसी बातचीत के पूर्व प्रधान के पास पहुंचते ही उन पर गोलियां दाग दी। जिससे वो सड़क पर गिर पड़े, हमलावर मौके से असलहा लहराते हुए फरार हो गए। बदमाशों के भागते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल पूर्व प्रधान को उठाया और तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उनका इलाज शुरू कर दिया है। उधर घटना की खबर लगते ही स्थानीय पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची, वही पुलिस के उच्च अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने पूर्व प्रधान से घटना के बारे में जानकारी ली।  थानाध्यक्ष कुड़वार द्वारा बताया गया कि प्राथमिक उपचार हेतु स्थानीय लोगो द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, अभी तहरीर मिली नही है तहरीर मिलते ही उचित कार्यवाही की जाएगी। 
Recommended