Valentine’s Week 2020 :Chocolate Day पर जानें कब और कैसे हुआ इसका आविष्कार । Boldsky

  • 4 years ago
Valentine's Week is going on and its third day i.e. Chocolate Day has arrived. Chocolate Day is celebrated on the third day i.e. Valentine Week in Valentine Week, which started from 7 February. On this day, two loving couples lovingly give each other a chocolate gift and express their condition. In fact, chocolate is everyone's favorite sweet dish, so it is included in every celebration. So in this way it also has special significance in valentine. Do you know when, how and where the chocolate you are making is a part of your celebrations? No, then let us tell you today the history of chocolate on the occasion of Chocolate Day. The story of its invention is as interesting as its taste.

वैलेंटाइन वीक चल रहा है और इसका तीसरा दिन यानि चॉकलेट डे ( Chocolate Day) आ चुका है। 7 फरवरी से शुरू हुए वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में तीसरे दिन यानि 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस दिन दो प्रेमी जोड़े एक दूसरे को प्यार से चॉकलेट गिफ्ट में देते हैं और अपना हाल-ए-दिल बयां करते हैं। दरअसल चॉकलेट हर किसी का फेवरेट स्वीट डिश होता है इसलिए इसे हर सेलेब्रेशन में शामिल किया जाता है। तो ऐसे में वैलेंटाइन में भी इसका खास महत्व है। क्या आप जानते हैं कि जिस चॉकलेट को आप अपने सेलेब्रेशन का हिस्सा बना रहे हैं उसकी शुरुआत कब, कैसे और कहां हुई थी। नहीं, तो चलिए आज हम आपको चॉकलेट डे के अवसर पर आपको बताते हैं चॉकलेट का इतिहास। इसके आविष्कार की कहानी भी उतनी ही दिलचस्प है जितना इसका स्वाद

Recommended