Coronavirus की वजह से इस Car Company में लगा Lock, घर भेजे गए Employees | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
There is no decrease in the number of deaths due to corona virus. At the same time, now the impact of this deadly virus has started appearing on the business as well. The world's largest car factory has been shut down due to this virus. South Korea's Hyundai on Friday ceased operations at its plant at Ulsan Complex. According to information given by Bangkok post, the company is not getting the necessary parts due to Corona virus. Parts come from China and because of this Hyundai is suffering a lot.

कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मौतों के आंकड़ों में कोई कमी नहीं आ रही है। वहीं, अब इस जानलेवा वायरस का असर बिजनेस पर भी नजर आने लगा है। इस वायरस की वजह से दुनिया की सबसे बड़ी कार फैक्‍ट्री बंद हो चुकी है। साउथ कोरिया की हुंडेई ने शुक्रवार को अपने उल्‍सान कॉम्‍पलेक्‍स स्थित प्‍लांट में ऑपरेशन बंद कर दिया है। बैंकॉक पोस्‍ट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से कंपनी को जरूरी पार्ट्स नहीं मिल पा रहे हैं। पार्ट्स चीन से आते हैं और इसकी वजह से हुंडेई को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है।

#CoronaVirus #China #Hyundai
Recommended