हरदोई: पुलिस व बरातियों में हुई जमकर झड़प

  • 4 years ago
हरदोई के मल्लावां कस्बे के बड़ा चौराहा निकट देर रात पुलिस में बारातियों में जमकर झड़प हो गई । चौराहे के निकट पटेल गेस्ट हाउस में आए बराती और मल्लावां कोतवाली पुलिस में मामुली बात को लेकर विवाद बढ़ गया विवाद बढ़ता देख भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद हो गया साथ ही पुलिस की संख्या देख बराती यों की भी संख्या बढ़ती गई । मामले को गंभीर देखते हुए कुछ प्रतिष्ठित लोगों द्वारा मामला शांत कराया गया ।

Recommended