वजन कम कराने गई थी महिला तो वैद्य ने किया रेप फिर शादी का झांसा देकर बनाता रहा शारीरिक संबंध

  • 4 years ago
agra man did misdeed with woman

आगरा। उत्तर प्रदेश के एत्मादपुर में शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म और शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का आरोप महिला ने क्षेत्र के वैद्य पर लगाया है। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह मामला है एत्मादपुर नगर का, जहां के वैद्य मुकुंल राज पर एक युवती ने दुष्कर्म पर आरोप लगाया है।

Recommended