Legendary Anil Kumble's perfect 10 vs Pakistan at Feroz Shah Kotla | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Anil Kumble became only the second bowler after England's Jim Laker to claim all 10 wickets in an innings. Kumble's 10/74 in 26.3 overs led India to their biggest Test victory against Pakistan, a remarkable 212-run win to level the iconic series 1-1.

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने आज ही के दिन पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट की आखिरी पारी में पाकिस्तान के खिलाफ सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे। 1999 में पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए आई थी। सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान को 12 रन से रोमांचक जीत मिली थी। इस मैच का भी अपना एक इतिहास है।

#AnilKumble #AnilKumble10Wickets #INDvsPAK1999