शामली: एसडीएम ने पीएसी कैंप की भूमि का लिया जायजा
  • 4 years ago
शामली के कैराना क्षेत्र के ऊंचागांव में पीएसी कैंप और गुज्जरपुर में फायरिंग रेंज के लिए प्रस्तावित भूमि का एसडीएम ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत भी की। गुरूवार को उपजिलाधिकारी मणि अरोड़ा के तहसील क्षेत्र के ऊंचागांव और गुज्जरपुर में पहुंची। जहां उन्होंने पीएसी कैंप तथा फायरिंग रेंज के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने किसानों से भी भूमि के बारे में बातचीत की। तहसीलदार रनबीर सिंह भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि कैराना तहसील क्षेत्र के ऊंचागांव में पीएसी कैंप और गुज्जरपुर गांव में फायरिंग रेंज बनाया जाना है। इसके लिए ऊंचागांव के 65 किसानों की 24.8697 हेक्टेयर भूमि के पांच व गुज्जरपुर के 22 किसानों की 6.8565 हेक्टेयर भूमि के दो बैनामे यानि ​कुल सात बैनामे होने हैं। ये जमीन किसानों से करीब 34 करोड़ रूपये में खरीदी जा रही है। लेकिन, कमांडेंट के इंतजार में बैनामों की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी है।
Recommended