Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 2/6/2020
शामली में पटाका फैक्ट्री विस्फोट में मारे गए मृतकों के परिजनों से मिलकर महिला आयोग की सदस्य डाॅक्टर प्रियंवदा तोमर ने शोक संवेदना व्यक्त कर परिजनों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है। इस दौरान तहसीलदार सहित भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य डाॅक्टर प्रियंवदा तोमर पटाका फैक्ट्री विस्फोट में मृतकों के परिजनो से मिलने के लिये मौहल्ला रायजादगान स्थित मृतकों के आवास पर पंहुची। डाॅक्टर प्रियंवदा तोमर ने मृतक महिला सरस्वती, नरेशों व निर्मला के घर पंहुचकर परिजनों से वार्ता करते हुए उनकी मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की। प्रियंवदा तोमर मृतक इंतजार व शैंकी सैनी के परिजनों से भी मिली। डाॅक्टर प्रियंवदा तोमर के समक्ष मृतकों के परिजनों आंसू झलक उठे। जंहा पर डाॅक्टर प्रियवंदा तोमर ने परिजनों को ढांढस बधाने का प्रयास किया। उन्होने मृतकों के परिजनों को प्रशासन स्तर से की जाने वाली आर्थिक मदद के सम्बन्ध में तहसीलदार रणबीर सिंह से जानकारी ली। जिसमे तहसीलदार रणबीर सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को पांच पांच लाख रूपयें की मदद के लिये सभी प्रक्रिया को पूरा करके रिपोर्ट उच्चाधिकारीयों को भेजी जा रही है जल्द ही परिजनों को आर्थिक मदद दी जायेगी। डाॅक्टर प्रियवंदा तोमर ने मृतकों के बच्चों को शिक्षित होने के प्रति भी प्रेरित किया। वही मौके पर उपस्थित मौहल्लेवासियों ने मृतकों के बच्चों को नौकरी दिलाए जाने की मांग की। 

Category

🗞
News

Recommended