घूमने-फिरने के शौकीन हैं और बजट भी कम है, तो निकल जाइये भूटान

  • 4 years ago
भूटान दुनिया का सबसे ख़ुशहाल देश है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। पड़ोसी मुल्क होने के नाते भूटान जाने के लिए आपको कोई ख़ास तैयारी की ज़रूरत नहीं है। न तो आपको वीज़ा की ज़रूरत है, न ही पहले से फ़्लाइट बुक कराने की टेंशन। मात्र 10 हज़ार रुपये में आप भूटान को अच्छे से एक्सप्लोर कर सकते हैं। ये ज़रूरी नहीं कि घूमने-फिरने के लिए दोस्तों के साथ ही जाया जाये, आप अकेले भी तो ट्रेवल कर सकते हैं।

विजिट करें - https://www.prabhasakshi.com/

Follow करें हमें ट्विटर पे - https://twitter.com/prabhasakshi

Like करें हमारा Facebook पेज - https://www.facebook.com/prabhasakshi/

Recommended