VIDEO: सड़क पर शावकों के साथ टहल रही थी शेरनी, सामने से आई बाइक तो देखें क्या किया

  • 4 years ago
lioness walking with cubs on the street, Watch how a bike cross the path

अमरेली. गुजरात में गिर फॉरेस्ट एरिया से आए रोज शेर-शेरनियों के वीडियो सामने आते रहते हैं। इन्हें देखने बहुत पर्यटक आते हैं, लेकिन कई बार यहां शेर स्थानीय लोगों के लिए चिंता का सबब बन जाते हैं। अब राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी ने एक वीडियो पोस्ट किया है। उस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाइक सवार किसान का शेरनी से सामना होता है। शेरनी उसे बिना कोई नुकसान पहुंचाए, कुछ देर बाद ही अपने बच्चों के साथ आराम से वहां से चली जाती है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर तरह—तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यह वीडियो 36 सेकंड का है। आप देख सकते हैं कि, शेरनी कच्ची सड़क पर अपने शावकों के साथ टहलती दिख रही है।

Recommended