Coronavirus कितना Dangerous?, World Health Organisation (WHO) ने लोगों को बताया | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Coronavirus infection is not taking its name. In China, the death toll from this virus has reached 490 while 4000 new cases have been registered. According to China's National Health Commission, 80 percent of those who die are 60 years old and 75 percent of those who are already suffering from some disease. In addition, corona virus infection spreads rapidly in individuals with weak immune systems.

कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. चीन में इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 490 तक पहुंच गया है जबकि 4000 नए मामले दर्ज किए गए हैं. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, मरने वालों में 80 फीसदी लोग 60 साल की उम्र के हैं और 75 फीसदी लोग ऐसे हैं जो पहले ही किसी न किसी बीमारी से ग्रसित हैं. इसके अलावा कमजोर इम्यून सिस्टम वाले व्यक्तियों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता है.

#Coronavirus #WHO #WHOAlert