Abdullah Azam की बढ़ी मुश्किलें, Rampur court ने कहा- गिरफ्तार कर हाजिर करो | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago

Samajwadi Party MP Azam Khan's son Abdullah Azam has ordered the arrest of Abdullah Azam by the Rampur Court in the case of making passports from fake documents. A case has been registered against Abdullah Azam in this case under sections 420, 467, 468, 471 and section of Passport Act. During the hearing on Monday (3 February), the ADJ-6 court refused to accept the charge sheet of the police. The court rebuked the police and ordered Abdullah to be arrested and present.

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान बेटे अब्दुल्ला आजम द्वारा फर्जी दस्तावेज से पासपोर्ट बनाने के मामले में रामपुर कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. इस मामले में अब्दुल्ला आजम के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 और पासपोर्ट अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सोमवार (3 फरवरी) को सुनवाई के दौरान ADJ-6 कोर्ट ने पुलिस की चार्जशीट को स्‍वीकार करने से इंकार कर दिया. कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए अब्‍दुल्‍ला को गिरफ्तार कर हाजिर करने का आदेश दिया.

#AbdullahAzam #AzamKhan #Court

Recommended