Budget 2020: पर देखिये क्या बोले देश के व्यापारी | Businessman opinion on Budget 2020

  • 4 years ago
(Budget 2020)

इस Video में आप देखेंगे कि Budget 2020 के बारे में क्या बोले देश व्यापारी! गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया और इस बजट में छोटे व्यापारियों के निवेश में वृद्धि करने, उन्हें लोन देने और इंश्योरेंस देने पर जोर दिया दिया है। माना जा रहा है कि सरकार इस बजट की घोषणाओं के माध्यम से व्यापारियों को प्रोत्साहित करना चाहती है।

ऐसे में News 10 भारत की टीम ने व्यापारियों के बीच जाकर Budget 2020 के बारे मे जाना तो मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। किसी ने Budget को सराहा तो किसी ने इसे सिरे से नकार दिया। आइए video में देखते है Budget 2020 के बारे में क्या है व्यापारियों की राय।

#budget2020 #unionbudget2020 #news10bharat

Recommended