Ranjit Bachchan Case : PostMortem Report में खुलासा, भाई ने भी बताई ये हकीकत | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Four policemen have been suspended on charges of being negligent in the case of Ranjit Bachchan, president of the Vishwa Hindu Mahasabha. His brother Aditya, who was injured in the incident, said during interrogation that a man came from behind with a shawl on his face and started snatching the phone with a pistol from behind. When we protested, he shot and escaped. At the same time, according to the postmortem report of Ranjit Bachchan, there is a matter of shooting from a 9 mm pistol.

विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की हत्या मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जा चुका है। घटना में घायल उनके भाई आदित्य ने पूछताछ में बताया कि मुंह पर शॉल डाले पीछे से एक शख्स आया और पीछे से पिस्टल लगाकर फोन छीनने लगा। हमने विरोध किया तो उसने गोली मार दी और फरार हो गया।वहीं, रंजीत बच्चन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक 9 एमएम की पिस्टल से गोली मारने की बात सामने आ रही है।

#UttarPradesh #Lucknow #RanjitBachchan #RanjeetBachchan
Recommended