Budget 2020: Farmers को Modi Government के दो बड़े तोहफे । वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Modi government's 2020-21 budget has come to the fore. Union Finance Minister Nirmala Sitharaman announced the gifts for the farmers. She said that farmers have benefited a lot from the PM Kisan Yojana. Indian Railways and Agriculture will be brought on one platform on public private mode. Railways will send farmers' products from one place to another through Kisan Rail. Whereas, Kisan Udan will be launched on National and International routes.

मोदी सरकार के 2020-21 का बजट सामने आ गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए किसानों के लिए तोहफे का ऐलान किया। निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम किसान योजना से किसानों को काफी लाभ मिला है। पब्लिक प्राइवेट मोड पर भारतीय रेलवे और कृषि को एक प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा। रेलवे किसान रेल के जरिए किसानों के प्रोडक्ट्स को एक जगह से दूसरी जगह भेजेगी। जबकि, नेशनल और इंटरनेशनल रूट्स पर कृषि उड़ान लॉन्च की जाएगी।

#Budget2020 #NirmalaSitharaman
#BudgetSession2020

Recommended