अधिकारियों के नाक तले अहिरोरी में विकलांग योजनाओं को तो ग्रामीण कीचड़ गंदगी में बसर कर रहे जिंदगी

  • 4 years ago
Village Bulletin
हरदोई ब्लॉक अहिरोरी के अधिकारियों की नाक तले अहिरोरी गांव में ग्रामीण गंदगी कीचड़ में रहने को विवश तो विकलांग दम्पत्ति पन्नी तिरपाल डालकर रहने को विवश पूरा गांव भृष्टाचार की भेंट चढ़ गया जहां ठेके पर बने अपूर्ण शौचालय जर्जर व खण्डहर हो गए नालियां बनी नहीं रास्ता भी जर्जर कीचड़ गन्दगी कोई कोई सफाई नहीं वहीं भयंकर बीमारियों से ग्रामीण अक्सर रहते बीमार


Recommended