BJP ने दाढ़ी वाले Omar Abdullah को भेजा Razer,दी ये नसीहत | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
On Saturday, 2G internet service was restored in Jammu and Kashmir, then a photo of former Chief Minister Omar Abdullah of the state went viral on social media. Omar Abdullah's beard is seen growing in the photo. There have been various discussions about this since the photo surfaced. On Tuesday, Tamil Nadu BJP has sent a razor to Abdullah, taunting him.


जम्मू-कश्मीर में शनिवार को 2जी इंटरनेट सेवा बहाल हुई तो प्रदेश के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फोटो में उमर अब्दुल्ला की दाढ़ी बढ़ी नजर आ रही है। फोटो के सामने आने के बाद से इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। मंगलवार को तमिलनाडु बीजेपी ने अब्दुल्ला पर तंज कसते हुए उन्हें रेजर भेजा है।