फिलहाल देश के हर नागरिक पर 68,000 का क़र्ज़: कांग्रेस

  • 4 years ago
साल 2020 का आम बजट 1 फरवरी को पेश होना है। इस बीच देश की आर्थिक हालात को लेकर कांग्रेस पार्टी केन्द्र सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने प्रेस कांफ्रेंस कर केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया है। गौरव वल्लभ का आरोप है कि देश के हर नागरिकों पर 68,400 रूपये का कर्ज़ हो गया है। उन्होंने कहा कि ये आंकड़ा साल 2014 में 41,200 रूपये का था जिसमें पिछले साढ़े पांच सालों में 27,200 रूपये की बढ़ोतरी हुई है। गौरव वल्लभ ने कहा इस दरमियान आमदनी 5.3 प्रतिशत की दर से बढ़ी जबकि क़र्ज़ में 10.4 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ।

देखिये कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ से बात की हमारे सहयोगी अजय झा ने।

Recommended