लखनऊ नगर निगम को ओडीएफ डबल प्लस का दर्जा, लोगों का दावा- शौचालय मिला ही नहीं

  • 4 years ago
लखनऊ . लखनऊ नगर निगम क्षेत्र के लोग आधार कार्ड दिखाकर प्रशासन से शौचालय की मांग कर रहे हैं। ऐसा तब हो रहा है, जब एक साल पहले इस नगर निगम को ओडीएफ डबल प्लस का दर्जा मिल चुका है। निगम के ओडीएफ प्रभारी डॉ. एके राव ने बताया कि ओडीएफ डबल प्लस दर्जे का मतलब है- खुले में शौच से पूरी तरह मुक्त और जो भी स्लेज निकलता है, वह सीवर में जाना चाहिए। जहां सीवर नहीं है, वहां मशीन से टैंक खाली कराया जाए। क्षेत्र के एकता नगर में 13 दिन पहले खुले में शौच के लिए गई 11 साल की लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आ चुका है।

Recommended