CAA Protest: UP Police के खिलाफ Human Rights Commission पहुंची कांग्रेस | Oneindia Hindi

  • 4 years ago
The protest against Citizenship Amendment Act is going on. There was a period of violent protest in UP against the law. Many people died during violent demonstrations in Lucknow, Kanpur and other places. Meanwhile, protests against police action in UP are also intensifying. The Congress party has demanded a probe into the action of UP Police from the National Human Rights Commission.

नागरिकता कानून के खिलाफ उत्तरप्रदेश के घंटाघर पर महिलाओं का प्रदर्शन जारी है। इसके पहले कानून के खिलाफ उत्तरप्रदेश में हिंसक प्रदर्शन का दौर देखने को मिला। लखनऊ, कानपुर समेत दूसरे जगहों पर हिंसक प्रदर्शन के दौरान कई लोगों की जानें गईं। इसी बीच नागरिकता कानून के खिलाफ उत्तरप्रदेश में जारी प्रदर्शन पर पुलिसिया कार्रवाई को लेकर विरोध भी तेज होते जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से उत्तरप्रदेश पुलिस की कार्रवाई की जांच की मांग की है।

#CAA #CAAProtest #CitizenshipAmendmentAct

Recommended