IPL 2020 : No changes in IPL match timing, five double header to be held| Oneindia Hindi

  • 4 years ago
The title clash of the Indian Premier League (IPL) will be held in Mumbai on May 24 and the night matches will have usual 8 pm start as the Governing Council decided against changing the timings, BCCI president Sourav Ganguly announced on Monday (January 27). "There will be no change in the timing of IPL night games. It will start from 8 pm like earlier years," Ganguly told reporters after the IPL Governing Council meeting.

इंडियन प्रेमियर लीग को लेकर बड़ा अपडेट आया है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा ऐलान किया है. आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में फैसला हुआ कि आईपीएल 2020 का फाइनल मैच 24 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. इतना ही नहीं, आगामी सीजन में सिर्फ पांच मौकों पर डबल हेडर होगा. यानी एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे. इसके अलावा आईपीएल मैचों के शुरू होने के समय को नहीं बदला गया है. मैच रात 8 बजे से ही शुरू होंगे. गौरतलब है कि इससे पहले फ्रेंचाइजियों ने मैच की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाए थे.

#IPL2020 #IPL #BCCI #SouravGanguly

Recommended