90 साल की उम्र शुरु किया बिजनेस, कहलाईं बर्फी वाली दादी

  • 4 years ago
लाइफस्टाइल डेस्क. चंडीगढ़ की रहने वाली हरभजन कौर ने बेटी रवीना को बातों-बातों में जिंदगी के अधूरे सपने बताएं। उन्होंने कहना था जीवन में सब कुछ मिला, लेकिन कभी खुद कुछ कमा नहीं सकीं। दिल की बात बेटी से करने के बाद हरभजन ने तो बात वही खत्म कर दी, लेकिन उनकी बेटी रवीना के लिए बात अभी शुरू हुई थी। बेटी ने उनके अधूरे सपने को पूरा करने और मां को उस अफसोस से उबारने के लिए स्टार्टअप शुरू किया। और इस तरह कुछ सालों पहले ही बेसन की बर्फी और तरह-तरह के आचार बनाने वाली 94 साल की हरभजन कौर का नाम पूरे चंडीगढ़ में फेमस हो गया।

Recommended