Ravi Shastri hints at MS Dhoni's IPL Plans and International retirement in|Oneindia Hindi
  • 4 years ago
Team India head coach Ravi Shastri opened up on Dhoni’s future. Shastri said that IPL will be crucial to Dhoni’s future. Team India's head coach Ravi Shastri said that Dhoni has always been dead honest when it comes to playing for India. However, Shastri left a hint that Dhoni might hang his boots if he doesn’t feel good after playing the IPL. While there is no clarity on Dhoni’s future with the Indian cricket team and the 38-year-old is yet to be seen on the cricket field since the conclusion of ICC Word Cup 2019.

रवि शास्त्री आए दिन एमएस धोनी की वापसी पर कुछ न कुछ बयान देते रहते हैं. एक बार फिर धोनी के बारे में शास्त्री ने बड़ी बात कही है. रवि शास्त्री ने कहा है कि अगर धोनी आईपीएल में कुछ ख़ास नहीं कर पाए. तो वो खुद ही संन्यास ले लेंगे. रवि शास्त्री का मानना है कि धोनी ऐसे खिलाड़ी हैं ही नहीं, जो टीम के लिए बोझ बने. गौरतलब है कि लंबे समय से एमएस धोनी बाहर चल रहे हैं. आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्वकप सेमीफाइनल मैच में धोनी खेलते हुए दिखे थे. इसके बाद से वो छुट्टी पर ही हैं. क्रिकेट फैंस लगातार उनकी वापसी की राह देख रहे हैं. लेकिन, आसार कुछ नजर नहीं आ रहे. दूसरी ओर, आगामी टी20 विश्वकप को लेकर टीम इंडिया अपने बेस्ट खिलाड़ी चुनने में हैं.

#RaviShastri #MSDhoni #IPL
Recommended