प्यासे रेगिस्तान में हिलोरे मार रहे हैं तेल-गैस-पानी के समंदर
  • 4 years ago
Big water source found in Barmer Rajasthan

बाड़मेर। बूंद—बूंद पानी को तरसते राजस्थान के रेगिस्तान में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। यहां धोरों के नीचे तेल और गैस के साथ—साथ पानी का अथाह भंडार भी हिलोरे मार रहा है।

बाड़मेर के माडपुरा बरवाला में मिला पानी का भंडार

राजस्थान के बाड़मेर जिले में हाल ही हुई एक खोज ने केवल भूगर्भ वैज्ञानिकों को चौंका दिया बल्कि पूरे राजस्थान को खुशियों की सौगात दी है। बाड़मेर के माडपुरा बरवाला में पानी का छोटा सागर मिला है, जिसमें 4 हजार 800 खबर लीटर पानी मौजूद है। पानी का यह भंडार बाड़मेर से जालौर जिले तक फैला हुआ है।

पीने योग्य बनाया जा सकता है यह पानी
Recommended