'एक बार संबंध बनाना चाहता हूं' प्रोफेसर की बात सुनते ही सन्न रह गई छात्रा

  • 4 years ago
saurashtra-university-professor-asking-student-for-sexual-favour-audio-viral

राजकोट। राजकोट की सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी में गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर का कथित ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक छात्रा को पीएचडी करवाने और प्रोफेसर बनवाने का लालच देते हैं। फिर छात्रा से कहत हैं, 'एक बार तुम्हारे साथ शारीरिक संबंध बनाना है।'

बताया जा रहा है कि वायरल ऑडियो में सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी के हरेश कुमार झाला नाम के प्रोफेसर और छात्रा के बीच बातचीत है। हरेश कुमार समाजशास्त्र भवन के अध्यक्ष भी है। ऑडियो क्लिप में स्पष्ट सुनाई दे रहा है कि पहले तो प्रोफेसर छात्रा को पीएचडी करवाने के साथ प्रोफेसर बनाने का लालच देते है।

Recommended