Delhi Election 2020। CAA। PM Modi। Top Headlines 24 January 2020| Nirbhaya Case। Oneindia Hindi
  • 4 years ago
There are signs of change from the government after opposition to the Citizenship Amendment Act. Union Minister Ramdas Athawale has given a big statement regarding CAA. He has said that the government is considering a change in the law. For this, the government has sought suggestions from the people. The issue of Shaheen Bagh against the CAA has been hot in the Assembly elections in Delhi. BJP has accused Congress and Arvind Kejriwal of being behind the protests in Shaheen Bagh. Former President Pranab Mukherjee has supported the protests against the CAA. He said that peaceful protests strengthen the roots of democracy.

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के बाद सरकार की तरफ से बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सीएए को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सीएए के विरोध के बाद सरकार कानून में बदलाव पर विचार कर रही है. इसके लिए सरकार ने लोगों से सुझाव मांगे हैं. दिल्ली में विधानसभा चुनाव में सीएए के खिलाफ शाहीन बाग का मुद्दा गरमा गया है. बीजेपी ने शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल का हाथ होने का आरोप लगाया है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सीएए के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों से लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होती हैं.

#TopNews #Headlines #LatestNews #CAA #DelhiAssemblyElection
Recommended