टोक्यो ओलंपिक के लिए ऐश्वर्य प्रताप को तराश रहीं सुमा शिरूर

  • 4 years ago
भोपाल (सुमित पांडेय). कॉमनवेल्थ गेम्स 2002 मैनचेस्टर और 2010 नई दिल्ली में 10 मीटर एयर राइफल का गोल्ड जीतने वाली शूटर सुमा शिरूर मप्र शूटिंग अकादमी की चीफ कोच हैं। वह ओलंपिक के लिए ऐश्वर्य प्रताप को तैयार कर रही हैं। ऐश्वर्य को ओलंपिक का टिकट मिला हैं। सुमा बताती हैं जीत के लिए परिवार का सपोर्ट बहुत जरूरी है। मेरा असल कॅरियर तो बच्चा होने के बाद शुरू हुआ। मुझे परिवार का सपोर्ट मिला है और ऐश्वर्य को भी मिल रहा है।

Recommended