कश्मीरी पंडिताें काे विधु ने दिया धन्यवाद

  • 4 years ago
बॉलीवुड डेस्क. 19 जनवरी 1990 के दिन 4 लाख से ज्यादा कश्मीरी पंडित घाटी छोड़कर पलायन कर गए थे। 19 जनवरी 2020 को इस पलायन के 30 साल पूरे हो गए हैं। विधु विनोद चोपड़ा ने कश्मीरी पंडितों के इसी दर्द को दिखाते हुए फिल्म शिकारा बनाई है। जिसके लिए विधु ने रिफ्यूजी कैम्पों में जाकर शूटिंग की है। इसी का वीडियो उन्होंने 'शिकारा डायरीज : ग्रेटीट्यूड। बिहाइंड द सीन्स' शेयर किया है।