'We are Now Beginning to Realise What Being a Muslim in Amit Shah's India Means' I Sadaf Jafar

  • 4 years ago
नागरिकता कानून के विरोध में लखनऊ में 19 दिसंबर को हुई हिंसा के मामले में दर्ज एफआईआर में सदफ़ जफर का नाम भी है. सदफ़ के परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी लाठियों से पिटाई की. उनके हाथों और पैरों पर लाठियां बरसाईं गईं और पेट पर लात भी मारी गई जिससे उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग होने लगी. सदफ़ जफर ने अपनी पूरी आप बीती द वायर की सीनियर एडिटर आरफ़ा ख़ानम शेरवानी से साझा की.