क्या है केमिकल पीलिंग, जिसे करवाने के बाद गुलाब जैसी चमक जाती है त्वचा

  • 4 years ago
त्वचा को नरम और मुलायम बनाने के कई तरीके होते हैं और उन्हीं में से एक है केमिकल पीलिंग। इसके तहत त्वचा पर एक केमिकल सॉल्यूशन लगाया जाता है जिसे त्वचा सोख लेती है। केमिकल पीलिंग से त्वचा नरम और मुलायम बनती है और ज्यादातर इसका प्रयोग कॉस्मेटिक कारणों से ही किया जाता है। केमिकल पीलिंग को डर्मा-पीलिंग भी कहा जाता है।

विजिट करें - https://www.prabhasakshi.com/

Follow करें हमें ट्विटर पे - https://twitter.com/prabhasakshi

Like करें हमारा Facebook पेज - https://www.facebook.com/prabhasakshi/