Delhi election 2020: Sitting MLAs के टिकट काटने पर क्या बोले Arvind Kejriwal| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Delhi Assembly election: While addressing a press conference Chief Minister of Delhi Arvind Kejriwal spoke about the reports that other parties are in touch with the 15 sitting Aam Aadmi Party MLAs who have been denied tickets. He said that All parties will try but they are a part of our family and I hope they will remain so.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा अब चढ़ने लगा है। आम आदमी पार्टी ने तो सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने इस बार अपने 15 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं। टिकट काटे जाने को लेकर पार्टी में किसी भी तरह से बगावत की आशंका को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नकार दिया है। उन्होंने कहा कि जिन 15 मौजूदा विधायकों के टिकट कटे हैं, वो सभी पार्टी में ही बने रहेंगे। केजरीवाल ने कहा कि कई पार्टियां उनको अपनी तरफ करने की कोशिश करेंगी लेकिन वो हमारे परिवार का हिस्सा हैं और हमें इस बात का यकीन है वो साथ में बने रहेंगे।

#Delhielection2020 #Delhiassemblyelection #ArvindKejriwal

Recommended