पैरों से निकलने वाली दुर्गंध को खत्म करने का ये है उपाय । Boldsky

  • 4 years ago
Those who have bad odor from their feet should grind the alum and mix the water and wash the feet. This causes the smell of the feet. At the same time, if someone smells bad, then he will get relief from the smell of bathed sweat by mixing alum in water.People who have yellow in the teeth can be removed from the alum. It is helpful in removing alum from the smell of the mouth. Alum also removes many types of teeth problems. Grind the alum in water and then wash the mouth with it. By regularizing, the color of the teeth also becomes clear and the bad odor of the mouth also ends.

जिन लोगों के पैरों से दुर्गंध आती है उन्हें फिटकरी को पीस कर पानी मिलाकर पैर धोने चाहिए. इससे पैरों की बदबू चली जाती है. वहीं अगर किसी के पसीने से दुर्गंध आती है तो वो पानी में फिटकरी को मिलाकर नहाए पसीने की दुर्गंध से आराम मिलेगा.जिन लोगों के दांतों में पीलापन होता है उसे फिटकरी से दूर किया जा सकता है. मुंह की बदबू को फिटकरी दूर करने में सहायक है. दांत की कई तरह की दिक्कतों को भी फिटकरी दूर करती है. पानी में फिटकरी को पीस कर मिला लें फिर उससे माउथ वॉश करें. नियमित करने से दांत का रंग भी साफ होता है और मुंह की दुर्गंध भी समाप्त होती है.

#Feetodor #FeetCareTips

Recommended