इटावा में केक लूट और केक को बचाने में चले डंडे
  • 4 years ago
जन्मदिन पर केक काटे जाते हैं और खाए जाते हैं लेकिन क्या आपने सुना है कि केक खाने से बचाने के लिए डंडे चले हो। मामला है इटावा का, जहां मायावती के 64वें जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 64 किलो का केक काटा गया जो 64 सेकेंड में ही गायब हो गया। कार्यक्रम में मौजूद भीड़ और बच्चों ने केक खा लिया। और केक को बचाने के लिए फोर्स को डंडे लाठियां तक चलानी पड़ गई। दरअसल इस प्रदर्शनी पण्डाल में 6 से 7 हजार लोगों की भीड़ मायावती का जन्मदिन मनाने के लिए पहुंची थी। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि लखनऊ कानपुर मण्डल के जोनल प्रभारी चिन्तामणि थे। पण्डाल में भीड़भाड़ देखकर जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता अपनी खुशी को रोक नही पाए और मंच पर ही ठुमके लगाने लगे। और अनुशासित पार्टी बताई जाने वाली बसपा ने कार्यक्रम में जमकर अनुशासनहीनता की। मुख्यातिथि द्वारा केक काटने के बाद बसपा कार्यकर्ता और बच्चे पलक झपकते ही केक पर टूट पड़े और केक को लूट से बचाने के लिए वॉलिंटियर्स फोर्स ने कार्यकर्ताओं और बच्चों पर डंडे चलाए।
Recommended