गौरव चंदेल मर्डर केस: 9 दिन बाद गाजियाबाद से बरामद हुई कार, कोई गिरफ्तारी नहीं

  • 4 years ago
gaurav-chandel-case-car-recovered-from-ghaziabad

नोएडा। बहुचर्चित गौरव चंदेल मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 9 दिन बाद गाजियाबाद के मसूरी इलाके से गौरव चंदेल की किआ सेल्टोस कार बरामद की है। यह कार घटनास्थल से करीब 40 किलोमीटर दूर लावारिस हालत में खड़ी थी। गौरव की कार मिलने के बाद पुलिस को कुछ उम्मीद जागी है कि इस कार से कुछ सुराग मिल सकती है। साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कार यहां पर कैसे पहुंची? कार को यहां पर कौन लेकर आया?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरव चंदेल की किआ सेल्टोस कार बुलंदशहर जिले में भी देखी गई थी। कार में संदिग्ध व्यक्ति भी मौजूद थे, जिसके बाद पुलिस कार तलाश करने में जुटी गई थी। मंगलवार शाम तक संदिग्धों तक नहीं पहुंच सकी थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं गाजियाबाद के मसूरी में बरामद कार कहीं बुलंदशहर में देखी गई सेलटोस कार तो नहीं है। वहीं, पुलिस के आला अधिकारी सेलटोस कार बरामद होने की पुष्टि तो कर रहे हैं, लेकिन आगे की जानकारी नहीं दे रहे। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। साथ ही गौरव के मोबाइल और लैपटॉप का पता भी अभी तक नहीं चल सका है।

Recommended