करंट लगने से हाथी की मौत

  • 4 years ago
रांची. तमाड़ प्रखंड के परासी गांव में बुधवार को 11000 वोल्ट के हाई टेंशन बिजली की तार की चपेट में आने से एक व्यस्क हाथी की मौत हो गई। जंगल के इस इलाके में बिजली का तार काफी नीचे झूल रहा था और इसी दौरान 10 हाथियों का झुंड इधर से क्रॉस कर रहा था। इसी बीच झुंड के सबसे बड़े हाथी ने सूढ़ ऊपर उठा लिया और वो बिजली की तार के संपर्क में आ गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने धूप-अगरबत्ती जला मृत हाथी की पूजा भी की।

Recommended