India vs Australia, 1st ODI : 3 Big reasons of Team India's defeat at Wankhede | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Australian openers, David Warner and Aaron Finch played out a fabulous partnership as they guided the visitors to a 10-wicket victory over hosts India in their first ODI at the Wankhede Stadium in Mumbai on Tuesday. While Warner played a stellar knock off 128 off 112, captain Finch scored 110 off 114 to help the visitors secure an easy win. Australia secured the win with 74 balls to spare. Here is three big reasons of Team India's defeat at Wankhede.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मुंबई में खेले गए पहले वनडे मैच में 10 विकेट से मात देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 49.1 ओवर में 255 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 256 रनों का टारगेट मिला. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए ही जीत दर्ज कर ली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मैच में डेविड वॉर्नर ने 128 तो आरोन फिंच ने 110 रनों की पारी खेली. भारत के खिलाडियों ने इस मैच में बहुत निराश किया. आइये हम आपको बताते हैं भारत की शर्मनाक हार के 3 कारण.

#DavidWarner #TeamIndia #INDvsAUS #Finch