टिक-टॉक डांसर युवराज के फैन हुईं फिल्मी हस्तियां

  • 4 years ago
जोधपुर. टिकटॉक पर बने डांस के एक वीडियो ने मेगा स्टार अमिताभ बच्चन का दिल जीत लिया। एक युवा के बेहतरीन डांस के मुरीद हुए अमिताभ ने इसे वॉव लिख रीट्वीट कर दिया। उनका यह रिट्वीट जोधपुर के 17 वर्षीय युवराज को रातोंरात सुर्खियों में ले आया और वे सोशल मीडिया पर छा गए। अब प्रसिद्ध कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने आश्वासन दिया है कि भैया, अगली फिल्म। यानि वे भी उसे अपनी अगली फिल्म में अवसर देंगे।