लोहड़ी पर्व की प्रदेश में धूम

  • 4 years ago
मोहाली. पंजाब के प्रमुख पर्व लोहड़ी की आज प्रदेश में धूम मची हुई है। स्कूल-संस्थाओं सहित हर घर में लोहड़ी का त्यौहार खुशी से मनाया जा रहा है। ज्ञान ज्योति ग्लोबल स्कूल में आयोजित लोहड़ी पर्व के मौके आग जला कर चारों तरफ धूम-धूमकर स्टूडेंटस ने गिद्दा डाला और मस्ती की।