CAA पर Congress की विपक्षी एकता को झटका,Mamata Banerjee-Mayawati और AAP ने किया किनारा वनइंडिया हिदी

  • 4 years ago
After TMC and BSP, The Aam Aadmi Party is likely to skip a meeting of opposition parties convened on Monday to discuss the situation arising out of violence on various university campuses and protests over the Citizenship (Amendment) Act.AAP on Monday said it will not attend the meeting called by Congress. Sources in the BSP said the party may not send a representative at the meet. Mamata Banerjee has already announced its decision to stay away from the meet.

नागरिकता संशोधन कानून, NRC और जेएनयू हिंसा के मामले को लेकर बीजेपी की मोदी सरकार पर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में आज दोपहर में होने वाली इस बैठक से पहले ही विपक्षी एकता में फूट पड़ती दिखाई दे रही है. एक-एक कर कई विपक्षी पार्टियों ने इस बैठक से दूरी बना ली है.। पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी ने विपक्ष की इस बैठक में भाग नहीं लेने का ऐलान किया. उसके बाद बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बैठक में नहीं जाने की बात कही. अब आम आदमी पार्टी ने भी इस बैठक से किनारा कर लिया है.

#CAA #Congress #SoniaGandhi

Recommended