6 साल का छात्र कैंसर से लड़कर स्कूल पहुंचा तो साथियों ने ताली बजाकर स्वागत किया

  • 4 years ago
ओहियो (अमेरिका). कैंसर से लड़ रहा 6 साल का लड़का जब अपनी आखिरी दौर की कीमियोथैरेपी के बाद अपने स्कूल पहुंचा तो साथियों और शिक्षकों ने उसका जोरदार स्वागत किया। स्कूल के गेट से क्लास तक खड़े होकर ताली बजाई और उसका हौसला बढ़ाया। जॉन ओलिवर जिप्पी तीन साल बाद स्कूल लौटा था। उसने बताया कि मैंने ऐसे स्वागत की उम्मीद नहीं की थी। मुझे अच्छा लगा। स्कूल का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है। 

Recommended