Top Headlines 12 January 2020|Swami Vivekananda Jayanti। PMModi। Mamata Banerjee। JNU।वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
January 12 marks the birthday of Swami Vivekananda, who was a true luminary, credited with enlightening the western world about Hinduism. He was an ardent disciple of Sri Ramakrishna Paramahansa and a major force in the revival of Hinduism in India. PM Narendra Modi joined the morning prayers at Belur Math on Sunday as he marked the 150 birth anniversary of Swami Vivekananda at the headquarters of Ramakrishna Mission during his two-day visit to the state.

आज यानी 12 जनवरी को देशभर में स्वामी विवेकानंद जी की 157वीं जयंती मनाई जा रही है। स्वामी विवेकानंद जयंती पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. बता दें कि विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. स्वामी विवेकानंद न सिर्फ भारत में बल्कि अपने विचारों की वजह से विदेशों में भी लोकप्रिय हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज पश्चिम बंगाल दौरे का दूसरा दिन है.पीएम मोदी शनिवार देर शाम रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ पहुंचे. जहां आज सुबह उन्होंने बेलूर मठ में ध्यान लगाया और पूजा अर्चना की. बता दें कि स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर पीएम मोदी देश के युवाओं को भी संबोधित करेंगे.

#TopNews #Headlines #LatestNews #SwamiVivekanandaJayanti #JNU

Recommended