Hot water Spring in Rajgir, BRAHMKUND RAJGIR, bihardarshan

  • 4 years ago
Hot water Spring in Rajgir is a major tourist attraction due to its religious significance as well as medicinal properties. Flows through the latent channels down the sacred vaibhavgiri hills, It appears in seven different streams just above the foothills in a premise. Also known as Brahma kund or Garam Pani ka Jharna or Garam Kund, Hot water spring is a must visit place in rajgir.
A Pilgrimage for hindu devotees who come here to bathe and get rid of their evils and attainment of moksha after death. Apart from this, it is believed that it has miraculously healing properties for muscular and joint pains.

Brahmkund is basically a square shaped tank with a depth of approximately 4 feet which holds the hot water coming down from the spring. An artificial stair decends to the take where devotees or tourists can take a dip. Despite winter months from October to march, it remains crowded, it’s the best time to visit.
बिहार के राजगीर की पहचान रहे गर्म कुंडों की धाराएं सूख गई हैं। बता दें कि गर्म कुंडों में कुल 22 कुंड और 52 धाराएं हैं। जो कुंड और धाराएं सूखी हैं उनमें गंगा-यमुना कुंड की दो, व्यास कुंड की एक और मार्कण्डेय कुंड की एक धारा शामिल है। मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा के मानस पुत्र राजा बसु ने यहां के ब्रह्मकुंड परिसर में एक यज्ञ कराया था। इस दौरान देवताओं को नहाने में परेशानी न हो, इसके लिए ब्रह्मा ने यहां 22 कुंड का निर्माण किया था। क्यों रहस्यमयी है यहां के गर्म कुंडों का पानी...
यहां के कुंड और धाराओं का पानी हर मौसम में गर्म रहता है। माना जाता है कि यहां पहाड़ में सल्फर की मौजूदगी के कारण पानी गर्म रहता है। यहां मकर संक्रांति के अलावा अन्य धार्मिक पर्वों पर लोग नहाने के लिए आते हैं। पौराणिक महत्व की वजह से सामान्य दिनों में भी यहां पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। इन दिनों कुंड के सूख जाने से यहां बाहर से आने वाले लोग भी निराश होकर लौट रहे हैं।
यहां का अहिल्या कुंड, सीता कुंड, गणेश कुंड, गौरी कुंड, राम लक्ष्मण कुंड पहले से ही बंद है। सप्तधारा की दो धाराएं भी बंद है। हालांकि, एक से पानी निकल रहा है, जिसमें लोग स्नान कर पाते हैं। बाकी चार धाराओं से पानी बूंद-बूंद टपकता है। तेज चलने वाली धारा की रफ्तार कम हुई है। ब्रह्म कुंड का जलस्तर भी घटा है।
निराश लौट रहे पर्यटक
राजगीर आनेवाले लोगों की प्राथमिकता होती है कि वे यहां गर्म पानी के कुंड और धाराओं का आनंद लें। आधा दर्जन धाराएं पहले ही बंद हो चुकी हैं। गर्म पानी की चार धाराएं बंद होने के बाद उन्हें निराश लौटना पड़ रहा है।
कुंडों के सूखने की क्या है वजह
बताया जा रहा है कि इन कुंडों के पास ही पांडु पोखर पार्क में 7 समरसेबल बोरिंग कराई गई है। इससे धारा का गर्म पानी निकल रहा है। शिकायत के बाद एसडीओ लाल ज्योति नाथ साहदेव ने पांडु पार्क जाकर बोरिंग चलवाकर देखा। उन्होंने सातों बोरिंग के पानी की जांच की तो पाया कि सभी से कुंड की तरह ही गर्म पानी निकल रहा है। उन्होंने तत्काल बोरिंग बंद रखने का निर्देश दिया।

Recommended