India vs Sri Lanka, 3rd T20I : Pitch Report, Virat Kohli & Co. look for big score | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
India will look to clinch the T20 International (T20I) series against Sri Lanka in the third T20I at the MCA Stadium in Pune after taking a 1-0 lead in the series. Generally, the pitch at the MCA stadium is very indifferent and it’s hard to predict its nature. It’s good for stroke-making at times, but it can also be slow on certain days with the ball gripping into the surface and assisting the slower bowlers.

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज में इस समय टीम इंडिया 1-0 से आगे हैं. सीरीज का आखिरी मुकाबला पुणे में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है. चूँकि, टीम इंडिया ने भले ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. लेकिन, ये आखिरी मुकाबला विराट सेना हारती है, तो टीम सीरीज जीत नहीं पाएगी. आपको बता दें, पुणे की पिच स्लो है, यहां पर रन बनाना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता है. पहली पारी में एवरेज स्कोर यहां का 129 रनों का है. जबकि दूसरी पारी में 131 रन औसतन यहां बनते हैं. हालांकि, इतना कम स्कोर तो हम लोग इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में देखना भी पसंद नहीं करेंगे.
Recommended