पृथ्वीपुर के बिहारी जू सरकार कोर्ट में पेश

  • 4 years ago
पृथ्वीपुर/टीकमगढ़. पृथ्वीपुर किले के पास स्थित प्राचीन मंदिर के बिहारी जू सरकार बुधवार को एक मामले में साक्ष्य के लिए निवाड़ी न्यायालय में पेश हुए। बिहारी जू सरकार दो घंटे तक कोर्ट में रहे। मजिस्ट्रेट ने मूर्तियों काे नमन किया और पहचान कराई, इसके बाद बिहारी जू को यथास्थान मंदिर में विराजमान करने का आदेश दिया। पृथ्वीपुर के बिहारी जू के मंदिर में राधा-कृष्ण की मूर्तियां वर्षों से विराजमान हैं।

Recommended