#DeepikaPadukone #ISupportDeepika और #BoycottChhapaak ये Trend Twitter पर टॉप कर रहे |Talented India

  • 4 years ago
जेएनयू में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान रविवार रात हिंसा हुई थी। नकाबपोशों ने छात्र-शिक्षकों को डंडे और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा। वे ढाई घंटे तक कैंपस में कोहराम मचाते रहे। हमले में छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत कई घायल हो गए। आइशी ने एबीवीपी पर हमले का आरोप लगाया और कहा कि नकाबपोश गुंडों ने मुझे बुरी तरह पीटा। करीब 35 लोग जख्मी हो गए। अब तक 23 घायलों को एम्स से छुट्टी मिल चुकी है।
इन स्टूडेंट्स के सपोर्ट में कई सेलेब्स आगे आए हैं. 7 जनवरी की शाम दीपिका पादुकोण JNU पहुंचीं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और वह ट्विटर पर ट्रेंड होने लगीं. उनका jnu के लिए सपोर्ट में आने उनके लिए मुसीबत बन गया है लोग उनकी फिल्म ‘छपाक’ को बायकॉट करने की अपील करने लगे.

Recommended