VIDEO: अजगर को कोई काबू न कर सका, सिपाही ने यूं पकड़ा

  • 4 years ago

watch: sultanpur police brave constable catch python, video goes to viral
सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर पुलिस के सिपाही ने जो किया, वो काबिले-तारीफ है। यहां कोतवाली नगर के कमला नेहरू शैक्षिक संस्थान के निकट स्थित बंबे के निकट गांव में अजगर निकल आया था। उसे देख महिला—बच्चे डर गए। गांव वाले लाठी-बल्लम लेकर उसकी तरफ दौड़े। हालांकि, अजगर को नहीं संभाल पाए। तब पुलिस को फोन किया गया। सूचना मिलते ही कोतवाली नगर की केएनआई चौकी के इंचार्ज प्रवीण मिश्रा बाइक से कॉन्स्टेबल अविनाश के साथ वहां पहुंचे। फिर क्या, घंटों से जो अजगर लाठी-डंडे से बस में नहीं आ रहा था, कॉन्स्टेबल अविनाश ने झट से उसका मुंह पकड़ लिया। उसके बाद अजगर को काबू करके दूर पटक दिया। खतरा टलने पर गांववालों ने राहत की सांस ली।

Recommended