जयपुर : 11 साल के बच्चे पतंग दिलाने के बहाने घर ले गया, फिर हत्या कर शव चारे में किया दफन

  • 4 years ago
child-killed-in-muhana-jaipur-accused-arrested

जयपुर। राजधानी जयपुर के मुहाना थाना इलाके के केश्यावाला गांव में शनिवार को 11 साल के बालक अर्पित की हत्या के मामले में पुलिस ने मामले को सुलझा लिया गया है। बालक की हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी राकेश को गिरफ्तार किया है।

एडिश्नल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि केश्यावाला गांव के एक बाड़े में चारे के नीचे दबा बालक का शव मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की और 24 घंटों में ही मामले का खुलासा कर हत्या के आरोप में आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया।

Recommended