JNU पर Twinkle Khanna का फूटा गुस्सा, बोलीं- देश में Students से ज्यादा गाय सुरक्षित |वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Actress turned author Twinkle Khanna on Monday shared a newspaper article on Sunday's JNU violence. "India, where cows seem to receive more protection than students, is also a country that now refuses to be cowed down," she wrote.

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) परिसर में रविवार शाम करीब 7 बजे नकाबपोश लोगों ने घुसकर हमला किया. इस हमले की पॉलीटिकल पार्टीज से लेकर बॉलीवुड स्टार्स सभी कड़ी निंदा कर रहे हैं. इस हमले में छात्र संग अध्यक्ष आइशी घोष बुरी तरह से घायल हो गईं. लहूलुहान आईशी समेत करीब 20 छात्रों को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई छात्रों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. इसी हमले को लेकर अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है उनका ये ट्वीट

#JNU #TwinkleKhanna #JNUAttack

Recommended