JNU Violence: हमलावर कर रहे थे Code-Word का इस्तेमाल | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
There has been a big disclosure on the JNU violence case. Information from sources shows that on Sunday, the students broke the server being used for registration. Left wing students attacked ABVP students at Periyar Hostel. The WhatsApp group was then formed and decided to take revenge. A codeword was created before the attack so that own supporters can't get harm.

जेएनयू हिंसा मामले पर बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी से पता चलता है कि रविवार को स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे सर्वर को तोड़ दिया। लेफ्ट विंग के छात्रों ने पेरियार होस्टल में एबीवीपी के छात्रों पर हमला कर दिया। इसके बाद व्हॉट्सएप ग्रुप बनाए गए और बदला लेने की बात की गई। हमले से पहले एक कोडवर्ड बनाया गया ताकि अपने समर्थकों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचे।

Recommended